litti Chokha Recipe In Hindi | लिट्टी चोखा रेसिपी

litti Chokha Recipe In Hindi | लिट्टी चोखा रेसिपी

यह एक पारंपरिक बिहारी पकवान है, जिसे गेहूं के आटे और टमाटर ओर बैगन के साथ बनाया जाता है। यह गोल और पौष्टिक भोजन है, जिसे पारंपरिक ओवन या अंगारे या अंगीठी ओर कढ़ाई में बनाया जाता है और भरपूर घी और चोखे के साथ परोसा जाता है। यह रेसिपी दिखने में एकदम राजस्थानी दाल बाटी रेसिपी की तरह है।

Type: SNACKES

Cuisine: BIHARI

Keywords: litti Chokha Recipe In Hindi | लिट्टी चोखा रेसिपी

Recipe Yield: 5

Calories: 2 लिट्टी- 300 कैलोरी · 2 चम्मच घी- 100 कैलोरी · एक कटोरी चोखा- 70 कैलोरी

Preparation Time: PT0H10M

Cooking Time: PT0H20M

Total Time: PT0H30M

Recipe Video Name: Best litti chokha recipe in Kadhai | Bihar's Food| Hindi|

Recipe Video Description: Best litti chokha recipe in Kadhai | Bihar's Food| Hindi|

Recipe Video Thumbnail: https://nishthaskitchen.com/wp-content/uploads/2023/02/litti-Chokha-Recipe-In-Hindi-1024x768.jpg

Recipe Ingredients:

  • लिट्टी चोखा के लिए लगने वाली सामग्री:- आटे के लिए:
  • 3 ½ कप गेहूं का आटा
  • ¼ टी स्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/2 टी स्पून अजवायन
  • 1 टी स्पून नमक
  • पानी, गूंधने के लिए
  • 4 टेबल स्पून घी
  • भरावन के लिए:
  • 1 कप सत्तू / भुना हुआ बेसन या पिसे भुने चने
  • 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून मिर्च के आचार का मसाला
  • 1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/2 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून अजवायन
  • 1 टी स्पून कलौंजी
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
  • टमाटर ओर बैगन के चोखा के लिए "
  • 2 टमाटर
  • 2 मिर्च, बारीक कटी हुई
  • 4 टुकड़े लहसुन, बारीक कटा हुआ
  • 1 इंच अदरक, बारीक कटी हुई
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 4 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
  • 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
  • 2 उबले आलू
  • 1 बैगन बड़ा साफ
  • 1/2 टी स्पून नमक

Recipe Instructions: बनाने की विधि लिट्टी का आटा गूंधने के लिए: स्टेप-1 एक बड़े कटोरी में गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, अजवाईन, नमक और 2 टेबलस्पून घी लें। स्टेप-2 इसे अच्छे से मिलाएं, ताकि घी इसमें मिल जाए। स्टेप-3 आवश्यकता अनुसार पानी डालकर आटे को गूंधें।अब गूंधते हुए थोड़ा नर्म आटा तैयार कर लें। स्टेप-4 ½ टीस्पून तेल से आटे को चिकना करके उसे 20 मिनट के लिए अलग रख दें। लिट्टी भरावन बनाने के लिए: स्टेप-1 एक बड़े कटोरे में सत्तू का आटा लें। इसके जगह आप भुना हुआ बेसन भी ले सकते हैं। पिसे हुए भुने चने भी ले सकते है। स्टेप-2 अब इसमे धनिया , मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट, जीरा, कलौंजी, अजवायन, नमक और नींबू का रस भी मिलाएं ओर साथ ही मिर्च के आचार का मसाला भी मिला दे। स्टेप-3 2 टेबलस्पून सरसों का तेल लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। सत्तू के भरावन को ना ज्यादा सूखा और ना ज्यादा गीला होना चाहिए। भरावन को लिट्टी में डालने का तरीका: स्टेप-1 आटे को 20 मिनट तक रखे रहने के बाद उसे हलके से गूंधें। एक छोटे गेंद बराबर आटे को निकालें। स्टेप-2 एक छोटे गेंद बराबर सत्तू के भरावन को आटे के बीच में रखें। मिश्रण को आटे के अंदर अच्छे से बंद कर दें, यह ध्यान रखें कि मिश्रण बाहर ना गिरे। अतिरिक्त आटा निकालकर अच्छे से गोल करें। स्टेप-3 तेल से गरम किये हुए एप्पे पैन पर लिट्टी रखें। या फिर ओवन में 180 डिग्री पर 45 मिनट के लिए बीच बीच में पलट कर पकाएं।धीमे आंच पर 10 मिनट के लिए ढककर पकाएं। वेसे हिम कड़ाही मे भी सूखे भून सकते है। या अंगीठी पर भी भून सकते है । स्टेप- 4 पलटकर दोनों तरफ करीब 30 मिनट के लिए पकाएं। तब तक पकाये जबतक लिट्टी हर तरफ से सुनहरा भूरा ना हो जाए और अंदर से ना पक जाए। स्टेप-5 अंत में, चोखा और घी के साथ परोसे जाने के लिए लिट्टी तैयार है। बैगन प्याज ओर टमाटर चोखा रेसिपी: स्टेप- 1 पहले एक ब्रश लेकर 3 टमाटरों ओर बैगन पर तेल लगाये। मध्यम आंच पर टमाटरों को बीच में सीधा आंच के ऊपर रखकर भूनें। स्टेप-2 बीच में रखकर टमाटरों ओर बैगन को पूरी तरह से काला होने तक भूनें। पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर टमाटर ओर बैगन के छिलके को उतारें। स्टेप-3 अब भुने हुए टमाटरों ओर बैगन को अच्छे से मसल लें ओर इसमे उबला आलू भी मेश कर ले। 1 मिर्च, 2 लहसुन, 1 इंच अदरक, 2 टेबलस्पून प्याज, 2 टेबलस्पून धनिया, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 टेबलस्पून सरसों का तेल और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं। स्टेप-4 अच्छे से मिश्रण को मिलाकर नमक की मात्रा जांचें। ऊपर से आवश्यकता अनुसार नमक डालें।लिट्टी के साथ परोसे जाने के लिए बैगन ओर टमाटर का चोखा तैयार है।

Editor's Rating:
5
4/5 - (4 votes)

लिट्टी चोखा रेसिपी -litti Chokha Recipe in Hindi-बिहारी लिट्टी चोखा कैसे बनाएं -बाटी चोखा

 लिट्टी चोखा के बारे मे , भुने बेंगन ओर भुने प्याज के  साथ बनाए ,  लिट्टी चोखा का स्वाद, बनाने मे समय,  सर्विनग / SERVING,  लिट्टी चोखा के लिए लगने वाली सामग्री, बनाने की विधि, रेसिपी , सुझाव,विडिओ लिंक, एफ ए कउ , रिव्यू । About Litti Chokha, Made with roasted eggplant and roasted onions, Taste of Litti Chokha, Time to Make, Serving/Serving Ingredients for serving, litti chokha, recipe, tips, video link, FAQ, Review.

लिट्टी चोखा के बारे मे

यह एक पारंपरिक बिहारी पकवान है, जिसे गेहूं के आटे और टमाटर ओर बैगन के साथ बनाया जाता है। यह गोल और पौष्टिक भोजन है, जिसे पारंपरिक ओवन या अंगारे या अंगीठी ओर कढ़ाई में बनाया जाता है और भरपूर घी और चोखे के साथ परोसा जाता है। यह रेसिपी दिखने में एकदम राजस्थानी दाल बाटी रेसिपी की तरह है।

भुने बेंगन ओर भुने प्याज के साथ बनाए

लिट्टी चोखा बिहार झारखन्ड में खायी जाने वाली पारम्परिक स्वादिष्ट डिश हैं इसे आप लन्च, डिनर या छुट्टी के दिन बना कर खाइये बहुत ही अच्छी लगेगी, लिट्टी देखने में तो बाटी जैसी लगती है, लेकिन थोड़ा सा अन्तर है। इसके अन्दर भरी जाने वाली पिठ्ठी सत्तू से बनाई जाती है और यह लिट्टी बैगन के चोखा (भुर्ता) या आलू के चोखा के साथ खाई जाती है। मिक्स वेज चोखा और टमाटर की चटनी भी साथ में बनायी जाता है। तो आइये बनाना शुरू करें लिट्टी चोखा।

लिट्टी चोखा का स्वाद –

बिहार के खान-पान का जिक्र तो इसके बिना अधूरा ही रहता है। अब यह किसी भी जगह यह आसानी से उपलब्ध होती है। ठंड में लिट्टी चोखा का स्वाद अलग ही मजा देता है। आपने भी कभी न कभी लिट्टी चोखा का स्वाद जरूर लिया होगा। जो भी एक बार इसे चख लेता है उसका मन इसका स्वाद दोबारा लेने का हो ही जाता है। क्योंकि ये खाने मे अत्यधिक स्वादिष्ट होता है ।

बनाने मे समय:- 

तैयारी का समय:10 MINUTES
पकाने का समय:20 MINUTES
कुल समय:30MINUTES

 सर्विनग / SERVING  -2 People

कितने लोगों के लिए  5

लिट्टी चोखा के लिए लगने वाली सामग्री:-

आटे के लिए:
3 ½ कप गेहूं का आटा
¼ टी स्पून बेकिंग पाउडर
1/2  टी स्पून अजवायन
1  टी स्पून नमक
4 टेबल स्पून घी
पानी, गूंधने के लिए
 
भरावन के लिए:
1 कप सत्तू / भुना हुआ बेसन या पिसे भुने चने
2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
2 टेबल स्पून मिर्च के आचार का मसाला
1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
1 टी स्पून जीरा
1  टी स्पून कलौंजी
1  टी स्पून अजवायन
1/2 टी स्पून नमक
1 टी स्पून नींबू का रस
2 टेबल स्पून सरसों का तेल
टमाटर ओर बैगन के चोखा के लिए
2  टमाटर
2  मिर्च, बारीक कटी हुई
4 टुकड़े लहसुन, बारीक कटा हुआ
1  इंच अदरक, बारीक कटी हुई
2  टेबल स्पून प्याज, बारीक कटा हुआ
4 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
1 टी स्पून नींबू का रस
2 टेबल स्पून सरसों का तेल
1/2  टी स्पून नमक
 1 बैगन बड़ा साफ
 2 उबले आलू
 

बनाने की विधि

लिट्टी चोखा में लिट्टी में मुख्य इन्ग्रेडिएंट सत्तू होता है। इसमें आलू का इस्तेमाल किया जाता है आलू को आप नहीं खाना पसंद करते है तो आप आलू नहीं ऐड करिएगा । यह घर पर आसानी से तैयार होने वाली रेसिपी है। अगर कभी घर में छोटा फंक्शन हो तो इसे बनाकर आसानी से इन्जॉय किया जा सकता है।

लिट्टी का आटा गूंधने के लिए:

स्टेप-1

एक बड़े कटोरी में गेहूं का आटा, बेकिंग पाउडर, अजवाईन, नमक और 2 टेबलस्पून घी लें।

स्टेप-2

इसे अच्छे से मिलाएं, ताकि घी इसमें मिल जाए।

स्टेप-3

आवश्यकता अनुसार पानी डालकर आटे को गूंधें।अब गूंधते हुए थोड़ा नर्म आटा तैयार कर लें।

स्टेप-4

½ टीस्पून तेल से आटे को चिकना करके उसे 20 मिनट के लिए अलग रख दें।

लिट्टी भरावन बनाने के लिए:

स्टेप-1

एक बड़े कटोरे में सत्तू का आटा लें। इसके जगह आप भुना हुआ बेसन भी ले सकते हैं। पिसे हुए भुने चने भी ले सकते है।

स्टेप-2

अब इसमे धनिया , मिर्च, अदरक लहसुन का पेस्ट, जीरा, कलौंजी, अजवायन, नमक और नींबू का रस भी मिलाएं ओर साथ ही मिर्च के आचार का मसाला भी मिला दे।

स्टेप-3

2 टेबलस्पून सरसों का तेल लेकर अच्छी तरह से मिलाएं। सत्तू के भरावन को ना ज्यादा सूखा और ना ज्यादा गीला होना चाहिए।

भरावन को लिट्टी में डालने का तरीका:

स्टेप-1

आटे को 20 मिनट तक रखे रहने के बाद उसे हलके से गूंधें। एक छोटे गेंद बराबर आटे को निकालें।

स्टेप-2

एक छोटे गेंद बराबर सत्तू के भरावन को आटे के बीच में रखें। मिश्रण को आटे के अंदर अच्छे से बंद कर दें, यह ध्यान रखें कि मिश्रण बाहर ना गिरे। अतिरिक्त आटा निकालकर अच्छे से गोल करें।

स्टेप-3

तेल से गरम किये हुए एप्पे पैन पर लिट्टी रखें। या फिर ओवन में 180 डिग्री पर 45 मिनट के लिए बीच बीच में पलट कर पकाएं।धीमे आंच पर 10 मिनट के लिए ढककर पकाएं। वेसे हिम कड़ाही मे भी सूखे भून सकते है। या अंगीठी पर भी भून सकते है ।

स्टेप- 4

पलटकर दोनों तरफ करीब 30 मिनट के लिए पकाएं। तब तक पकाये जबतक लिट्टी हर तरफ से सुनहरा भूरा ना हो जाए और अंदर से ना पक जाए।

स्टेप-5

अंत में, चोखा और घी के साथ परोसे जाने के लिए लिट्टी तैयार है।

बैगन प्याज ओर टमाटर चोखा रेसिपी:

स्टेप- 1

पहले एक ब्रश लेकर 3 टमाटरों ओर बैगन पर तेल लगाये। मध्यम आंच पर टमाटरों को बीच में सीधा आंच के ऊपर रखकर भूनें।

स्टेप-2

बीच में रखकर टमाटरों ओर बैगन को पूरी तरह से काला होने तक भूनें। पूरी तरह से ठंडा होने दें और फिर टमाटर ओर बैगन के छिलके को उतारें।

स्टेप-3

अब भुने हुए टमाटरों ओर बैगन को अच्छे से मसल लें ओर इसमे उबला आलू भी मेश कर ले। 1 मिर्च, 2 लहसुन, 1 इंच अदरक, 2 टेबलस्पून प्याज, 2 टेबलस्पून धनिया, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 टेबलस्पून सरसों का तेल और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।

स्टेप-4

अच्छे से मिश्रण को मिलाकर नमक की मात्रा जांचें। ऊपर से आवश्यकता अनुसार नमक डालें।लिट्टी के साथ परोसे जाने के लिए बैगन ओर टमाटर का चोखा तैयार है।

सुझाव:-

  • लिट्टी को बहुत अच्छे से पकाना पड़ता है वरना आटा अंदर से कच्चा रह जाता है।
  • अगर आप पारंपरिक तरीके से परोसना चाहते हैं, तो लिट्टी को तोड़कर घी में डुबो कर परोसे।
  • सत्तू के भरावन को ज्यादा मात्रा में डालें, क्योंकि उससे लिट्टी स्वादिष्ट बनती है।
  • टमाटर चोखा, आलू चोखा या बैंगन चोखा के साथ परोसने पर लिट्टी चोखा रेसिपी स्वादिष्ट लगती है।

(Review)-

लिट्टी देखने में तो बाटी जैसी लगती है, लेकिन बहुत अंतर है। इसे आटे के अन्दर सत्तू भरकर बनाई जाती है और यह बैंगन, आलू और टमाटर को मिक्‍स कर चोखा तैयार कर किया जाता है और लिट्टी के साथ बड़े प्‍यार से खाई जाती है।

FAQ:

Q.- चोखा में क्या क्या पड़ता है?

ANS. बड़ा बैगन – 400 ग्राम (1 या 2 बैगन)
टमाटर – 250 ग्राम ( 4 टमाटर मध्यम आकार के)
हरी मिर्च – 2-4 (बारीक कतरी हुई)
अदरक – 1 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा ( बारीक कतरा हुआ)
हरा धनियां – 2 टेबल स्पून ( बारीक कतरा हुआ)
नमक – स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच)
सरसों का तेल – 1-2 छोटी चम्मच

Q.-लिट्टी बनाने में क्या क्या सामान लगता है?

ANS-लिट्टी बनाने के लिए चाहिए गेंहू का आटा दो कप, सत्तू एक कप, प्याज बारीक कटा हुआ, तेल दो चम्मच, घी दो चम्मच, लहसुन तीन से चार कली, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, अजवाइन एक चम्मच, नींबू का रस एक चम्मच, अचार का मसाला, नमक स्वादानुसार

Q. लिट्टी चोखा का दूसरा नाम क्या है?

ANS.- लिट्टी चोखा को कुछ लोग बाटी चोखा भी कहते है।

Q. लिट्टी चोखा कहाँ का फेमस है?

ANS-लिट्टी चोखा एक प्रकार का व्यंजन है जो से लिट्टी तथा चोखे – दो अलग व्यंजनों के साथ-साथ खाने को कहते हैं। यह बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के विशेष व्यंजनो में से एक है।

Q. लिट्टी चोखा के साथ क्या परोसें?

ANS. लिट्टी और चोखा घी के साथ मिलाकर खाया जाता है। यदि आप घी को छोड़ दें, तो यह पूरी तरह से शाकाहारी व्यंजन है, लेकिन घी इस व्यंजन का एक अनिवार्य हिस्सा है, इसलिए मेरा सुझाव है कि आप इसे रखें!

अन्य रेसिपी देखिए

Dahi Pyaz Ki Sabji Recipe|दही प्याज की सब्जी बनाने की विधि
Sweet Corn Chaat
Suji Ka Chila Recipe In Hindi-सूजी का चीला
Bread Malai Toast Recipe in Hindi
Quick Bread Pizza Recipe

Leave a Comment