Quick Bread Pizza Recipe

5/5 - (3 votes)

ब्रेड पिज़्ज़ा-Bread Pizza Recipe-Quick Bread Pizza Recipe-पिज़्ज़ा ब्रेड रेसिपी-Pizza Bread in hindi-ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी विद इंस्टेंट पिज़्ज़ा सॉस-ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी बनाने की सबसे आसान विधि

Title Excerpt:  ब्रेड पिज़्ज़ा के बारे मे , सॉस में हर्ब्स के साथ बनाए,  ब्रेड पिज़्ज़ा का स्वाद, बनाने मे समय,  सर्विनग / SERVING,  ब्रेड पिज़्ज़ा मे वाली सामग्री, ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की विधि, सुझाव,विडिओ लिंक, एफ ए कउ , रिव्यू ।

ब्रेड पिज़्ज़ा के बारे मे

बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज़्ज़ा बनाकर दिन में किसी भी समय बच्चों को दीजिए, बच्चे झट से चट कर जाएंगे। बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स हैं। यह बहुत जल्दी तैयार होने वाले इस पिज़्ज़ा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं। यह एक क्विक और इजी ब्रेकफास्ट रेसिपी है, आपको पिज्जा बनाने के लिए पिज्जा बेस की जरूरत नहीं है। बस ब्रेड स्लाइस पर ​सॉस के साथ मनपसंद सब्जियां और चीज डालकर बेक करने की जरूरत है। इस रेसिपी में हम पिज्जा का तवे पर बेक करते हैं।

सॉस में हर्ब्स के साथ बनाए

इसे नए तरीके से बनाया जाए, जो पिज़्ज़ा सॉस जैसा स्वादिष्ट हो। मैंने इसमें बेहतरीन स्वाद के लिए आसानी से मिल जाने वाला टमाटर केचप सॉस और चिली सॉस को मिलाकर प्रयोग किया है। मैंने इसमें पारंपरिक फ्लेवर के लिए उसी सॉस में हर्ब्स का मिश्रण डाला है और एक्स्ट्रा स्पाइसी बनाने के लिए इसके ऊपर कुछ चिली फ्लेक्स की टॉपिंग की है। 

ब्रेड पिज़्ज़ा का स्वाद

मैंने इसमें बेहतरीन स्वाद के लिए आसानी से मिल जाने वाला टमाटर केचप सॉस और चिली सॉस को मिलाकर प्रयोग किया है। आप उसी इंस्टेंट पिज़्ज़ा सॉस का प्रयोग पारंपरिक पिज़्ज़ा रेसिपीज में कर सकते हैं। इसका फ्लेवर बदल सकता है इसका स्वाद और इसे खाने का मे बहुत मजा आता है ।

बनाने मे समय

तैयारी का समय:5 MINUTES
पकाने का समय: 5 MINUTES
कुल समय:10 MINUTES

सर्विनग / SERVING  -2 People

कितने लोगों के लिए  5

ब्रेड पिज़्ज़ा के लिए लगने वाली सामग्री:-

पिज़्ज़ा सॉस के लिए:
 ¼ कप टमाटर सॉस
 1 टी स्पून चिली सॉस
 ½ टी स्पून चिली फ्लेक्स
 ½ टी स्पून हर्ब्स का मिश्रण
 स्वादानुसार नमक
 पिज्जा के लिए सामग्री :
 ओलिव, कटा हुआ
टमाटर, कटाहुआ
ब्रेड(Bread)-8 पीस
शिमला मिर्च(chopped capsicum)-1 कप
मक्के के दाने(Sweet corn): 1 कप
मख्खन : 8 चम्मच
पिज़्ज़ा सॉस (Pizza sous):2 चम्मच
चीज़ पनीर(Cheez paneer) -100 ग्राम
ओरेगानो (Oregano) -1 चम्मच
काली मिर्च(Black paper): 1/2 चम्मच
नमक(Salt):  1/2 चम्मच (स्वाद अनुसार)
पनीर -100 ग्राम
प्याज 1 बड़ा स्लाइस मे कटा हुआ
मयोनी 1/2 कप
मशरूम -1/2 कप

बनाने की विधि

आज हम बतायेगे ब्रेड पिज़्जा कैसे बनाये जाता है, ब्रेड पिज़्ज़ा को बहुत आसानी से जल्दी भी बनाया जा सकता है , आज कल के स्नैक्स में बहुत प्रसिद्ध भी है, खासतौर से बच्चों लोग को बहुत पसन्द भी आता हैं। ब्रेकफास्ट में भी बना सकते है । आप लोग कभी-कभी सोचोगे की बच्चों को जल्दी से ब्रेकफास्ट में क्या बनाकर दे, तो इसमें सोचना नही है। ब्रेड पिज़्ज़ा बना सकते है , यह बच्चों का फ़ेवरेट डिश भी होती है , बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज़्ज़ा बनाकर दिन में किसी भी समय बच्चों को दीजिए, बच्चों के साथ बड़ो को भी बहुत अच्छा लगता है खाने में । तो आइये बताते है ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने वो भी तवे पर ।

स्टेप-1

अब एक ब्रेड स्लाइस लें और इसके ऊपर 2 टेबलस्पून तैयार पिज़्ज़ा सॉस लगाएं। आप इसकी जगह दुकान से ख़रीदा हुआ पिज़्ज़ा सॉस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बही तो हुमने आपको नीचे सॉस बनाने की विधि को बताया है आप पिज़्ज़ा सॉस आसानी से घर पर बना सकते है।

स्टेप-2

  फिर इसके ऊपर कुछ शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, स्वीट कॉर्न, ओलिव से टॉपिंग करें क्योंकि इससे ये बहुत सुंदर भी दिखता है साथ ही खाने मे भी इन सभी टॉपिंग का स्वाद बहुत बडिया आता है ।

स्टेप-3

तब तक चीज़ बटर को घिसकर बुरादा बना ले इसके ऊपर अच्छी मात्रा में मोज़रेला चीज़ लगाएं। आप अपनी पसंद का चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर पैन पर थोड़ा सा घी डालकर ब्रेड को गरम कर ले |

स्टेप-4

अब इसके उपर कुछ चिली फ्लेक्स और हर्ब्स का मिश्रण डालें।

स्टेप-5

ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें और तवे पर ब्रश की मदद से अच्छी तरह से बटर लगाया हुआ होना चाहिए।

स्टेप-6

इसे ढक दें और 2 मिनट तक धीमी आँच पर पकाएं, जब तक कि चीज़ अच्छे से पिघल ना जाए।

स्टेप -7

थोड़ा सा ऊपर से चिली फ्लेक्स डाल दे।

स्टेप-8

ओर्गिनो और थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर डाल दे |

स्टेप-9

और हमारी गरमा गरम ब्रेड पिज़्ज़ा बनकर तैयार है | इसे आपको जब खाना है तभी इसे बनाये । अंत में ब्रेड पिज़्ज़ा को आधा काट कर इसका आनंद लें।

पिज्जा सॉस के बनाने की विधि

स्टेप-1

सबसे पहले एक छोटे कटोरे में ¼ कप टमाटर सॉस, 1 टीस्पून चिली सॉस, ½ टीस्पून चिली फ्लेक्स और ½ टीस्पून हर्ब्स का मिश्रण लें।

स्टेप-2

इसे अच्छे से मिलाएं ताकि सबकुछ सही से मिल जाए। पिज़्ज़ा सॉस तैयार है और अब इसे अलग रख दें।

सुझाव:-

  • पिज़्ज़ा टॉपिंग में अपनी पसन्द के अनुसार सब्जियां जैसे कि बेबी कॉर्न, आलीव , टमाटर, पनीर या प्याज ले सकते हैं
  • मैंने इसमें बताया है कि आप इंस्टैंट पिज़्ज़ा सॉस कैसे बना सकते हैं, लेकिन आप इसकी जगह पिज़्ज़ा सॉस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • ब्रेड को धीमी आँच पर पकाएं ताकि यह जले नहीं।
  • इसे सेहतमंद बनाने के लिए, आप इस पर अपनी मनपसंद सब्जियों से टॉपिंग कर सकते हैं।
  • ब्रेड पिज़्ज़ा रेसिपी गर्मागर्म परोसने पर ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।
  • ब्रेड के ऊपर से थोड़ा मशाला डालने पे उसका टेस्ट बहुत बदल जाता है ।
  • आपको जब भी खाना हो तभी आप इसे बनाये क्योंकि यह ठंडा नहीं पसंद आता है ।

(Review)

आज हम आपके लिए आसान और दिलचस्प ब्रेड पिज्ज़ा की रेसिपी लेकर आए हैं। मिनी ब्रेड पिज्‍ज़ा की इस रेसिपी में ब्रेड का प्रयोग पिज्ज़ा बेस के रूप में किया जाता है जो बाजार में आसानी से मिल जाता है।

FAQ:

Q.-पिज़्ज़ा में TOPPING क्या क्या मिलाया जाता है?

ANS . 1 टमाटर (लंबाई में कटा), 1 शिमला मिर्च (लंबाई में कटी), 1 खीरा ककड़ी कद्दूकस की हुई, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 3 बड़े चम्मच सॉस, 1 क्यूब चीज।

Q. सबसे टेस्टी पिज़्ज़ा कौन सा होता है?

ANS. सबसे टेस्टी पिज़्ज़ा कौन सा होता है?

दुनियाभर में सबसे मशहूर 10 पिज्जा
दुनियाभर में सबसे मशहूर 10 पिज्जा Tripti Sharma. …
मार्गरिटा पिज्जा मोजेरीला चीज और बैज़ल की पत्तियों से तैयार मार्गरिटा पिज्जा खाने में बेहद टेस्टी लगता है। …
पेपरोनी पिज्जा …
चीज़ पिज्जा …
चिकन पिज्जा …
बार्बिक्यू पिज्जा …
मारीनारा पिज्जा …
कैलज़ोन

Q. क्या पिज्जा में प्याज होता है?

ANS आप उन्हें स्वाद के लिए जोड़ सकते हैं। अगर आप लहसुन और प्याज के बिना पिज्जा ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं।

Q. पिज़्ज़ा क्यों नहीं खाना चाहिए?

ANS पिज्ज़ा खाने से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल – पिज्ज़ा का सेवन कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जो हमारे लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। इससे हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा भी बढ़ जाता है। पिज्ज़ा में चीज़ की मात्रा ज्यादा होने को कारण, ये कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को बढ़ाने का काम करता है।

Q. पिज़्ज़ा गोल क्यों होता है?

ANS. पिज्जा गोल ही क्यों बनता है इसके पीछे कुछ खास कारण होता है। ये आसानी से बन पाता है, पूरी तरह सिक पाता है और अच्छे से पूरे पिज्जा की मोटाई सेम रहती है

अन्य रेसिपी के लिए

Quick Bread Pizza Recipe

बच्चों की मनपसंद टॉपिंग के साथ ये पिज़्ज़ा बनाकर दिन में किसी भी समय बच्चों को दीजिए, बच्चे झट से चट कर जाएंगे। बच्चों का फेवरेट ब्रेड पिज़्ज़ा बहुत ही स्वादिष्ट स्नैक्स हैं। यह बहुत जल्दी तैयार होने वाले इस पिज़्ज़ा के बच्चे ही नहीं बड़े भी दीवाने हैं। यह एक क्विक और इजी ब्रेकफास्ट रेसिपी है, आपको पिज्जा बनाने के लिए पिज्जा बेस की जरूरत नहीं है। बस ब्रेड स्लाइस पर ​सॉस के साथ मनपसंद सब्जियां और चीज डालकर बेक करने की जरूरत है। इस रेसिपी में हम पिज्जा का तवे पर बेक करते हैं।

Type: APPETIZER

Cuisine: ITALIAN

Keywords: Quick Bread Pizza Recipe

Recipe Yield: 5 SERVINGS

Calories: एक ब्रेड पिज़्ज़ा की 130 कैलोरी देता है

Preparation Time: PT0H05M

Cooking Time: PT0H05M

Total Time: PT0H10M

Recipe Video Name: BREAD PIZZA ON TAWA in 5 Minutes | Lockdown Recipes At Home | Easy Bread Pizza

Recipe Video Description: BREAD PIZZA ON TAWA in 5 Minutes | Lockdown Recipes At Home | Easy Bread Pizza

Recipe Video Thumbnail: https://i0.wp.com/nishthaskitchen.com/wp-content/uploads/2023/01/BREAD-PIZZA.png?w=1280&ssl=1

Recipe Ingredients:

  • पिज़्ज़ा सॉस के लिए:
  • ¼ कप टमाटर सॉस
  • 1 टी स्पून चिली सॉस
  • ½ टी स्पून चिली फ्लेक्स
  • ½ टी स्पून हर्ब्स का मिश्रण
  • स्वादानुसार नमक
  • पिज्जा के लिए सामग्री :
  • ओलिव, कटा हुआ
  • ओलिव, कटा हुआ
  • ब्रेड(Bread)-8 पीस
  • शिमला मिर्च(chopped capsicum)-1 कप
  • मक्के के दाने(Sweet corn): 1 कप
  • मख्खन : 8 चम्मच
  • पिज़्ज़ा सॉस (Pizza sous):2 चम्मच
  • चीज़ पनीर(Cheez paneer) -100 ग्राम
  • ओरेगानो (Oregano) -1 चम्मच
  • नमक(Salt): 1/2 चम्मच (स्वाद अनुसार
  • काली मिर्च(Black paper): 1/2 चम्मच )
  • पनीर -100 ग्राम
  • मशरूम -1/2 कप
  • मयोनी 1/2 कप
  • प्याज 1 बड़ा स्लाइस मे कटा हुआ

Recipe Instructions: स्टेप-1 फिर इसके ऊपर कुछ शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, स्वीट कॉर्न, ओलिव से टॉपिंग करें क्योंकि इससे ये बहुत सुंदर भी दिखता है साथ ही खाने मे भी इन सभी टॉपिंग का स्वाद बहुत बडिया आता है । स्टेप-2 तब तक चीज़ बटर को घिसकर बुरादा बना ले इसके ऊपर अच्छी मात्रा में मोज़रेला चीज़ लगाएं। आप अपनी पसंद का चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर पैन पर थोड़ा सा घी डालकर ब्रेड को गरम कर ले | स्टेप-3 अब इसके उपर कुछ चिली फ्लेक्स और हर्ब्स का मिश्रण डालें। स्टेप-4 ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखें और तवे पर ब्रश की मदद से अच्छी तरह से बटर लगाया हुआ होना चाहिए। स्टेप-6 इसे ढक दें और 2 मिनट तक धीमी आँच पर पकाएं, जब तक कि चीज़ अच्छे से पिघल ना जाए। स्टेप -7 थोड़ा सा ऊपर से चिली फ्लेक्स डाल दे। स्टेप-8 ओर्गिनो और थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर डाल दे | स्टेप-9 और हमारी गरमा गरम ब्रेड पिज़्ज़ा बनकर तैयार है | इसे आपको जब खाना है तभी इसे बनाये । अंत में ब्रेड पिज़्ज़ा को आधा काट कर इसका आनंद लें। पिज्जा सॉस के बनाने की विधि स्टेप-1 सबसे पहले एक छोटे कटोरे में ¼ कप टमाटर सॉस, 1 टीस्पून चिली सॉस, ½ टीस्पून चिली फ्लेक्स और ½ टीस्पून हर्ब्स का मिश्रण लें। स्टेप-2 इसे अच्छे से मिलाएं ताकि सबकुछ सही से मिल जाए। पिज़्ज़ा सॉस तैयार है और अब इसे अलग रख दें।

Editor's Rating:
5

Leave a Comment