Stuffed Masala Idli Recipe

Stuffed Idli Recipe

भुने हुये आलू मटर मसाले की पिट्ठी भरकर बनाई हुई भरवां मसाला इडली बनाना और खाना दोनों ही आसान हैं। चटपटी मसाला इडली को चाहे चटनी के साथ खाईये या बिना चटनी के साथ खाई जा सकती है। इसे बच्चों के टिफिन में तो रख ही सकते है बल्कि आप कहीं पिकनिक या सफर पर जा रहे हों तब भी इन्हें बनाकर साथ ले जा सकते हैं।

Type: APPETIZER

Cuisine: SOUTH INDIAN

Keywords: Stuffed Idli Recipe

Recipe Yield: 4

Calories: एक सूजी इडली 44 कैलोरी देती है।

Preparation Time: PT0H30M

Cooking Time: PT0H10M

Total Time: PT0H40M

Recipe Video Name: Stuffed Idli Recipe-Stuffed Masala Idli Recipe in hindi-idli

Recipe Video Description: Stuffed Idli Recipe-Stuffed Masala Idli Recipe in hindi-idli

Recipe Video Thumbnail: https://nishthaskitchen.com/wp-content/uploads/2023/01/BHARWA-IDLI-1-1024x576.png

Recipe Ingredients:

  • आलू मसाला के लिए:
  • 4 टी स्पून तेल
  • 2 टी स्पून सरसों
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 2 टी स्पून चना दाल
  • चुटकी हिंग
  • कुछ करी पत्तियां
  • 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 4 मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टी स्पून अदरक पेस्ट
  • 1 टी स्पून हल्दी
  • 1 टी स्पून नमक (स्वादानुसार
  • 6 आलू (उबला हुआ और ग्रेट किया हुआ)
  • 1/2 कप- मटर दाना
  • हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अदरक – ½ इंच टुकडा़ (बारीक कटा हुआ)
  • धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • राई – ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
  • गरम मसाला – ¼ छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर – ⅓ छोटी चम्मच
  • रवा इडली के लिए:
  • 4 टी स्पून तेल
  • टी स्पून ईनो
  • 2 कप पानी
  • 3 कप रवा / सूजी (मोटे)
  • 1 कप दही
  • 1 टी स्पून नमक

Recipe Instructions: स्टफिंग के लिए- स्टेप-1 पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब इसमें सबसे पहले राई ओर सरसों डालें, अब इसमें करी पत्ता डालें, अदरक का पेस्ट डाले, और कटी हुई हरी मिर्च डालकर इसे भूनें। स्टेप-2 अब जब थोड़ा सा भून जाए तब इसमें धनिया पाउडर डालें और हल्दी डालकर इसे और भूनें। स्टेप-3 अब इस तड़के में मटर डालकर भूनें। जब मटर भूनकर थोड़ा नरम हो जाएं तब आप इसमें उबले हुआ आलू पीसकर कर डालें। अब इस मिश्रण में आप अमचूर पाउडर, गर्म मसाला स्टेप-4 अब इसमें अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च, और थोड़ा सा नमक डालें इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके थोड़ी देर तक पकाएं। स्टेप-5 इडली में भरने के लिए स्टफिंग तैयार है आप इसे पैन से एक कटोरी में निकाल लें अब आप इसे हाथ में लेकर इसकी छोटी-छोटी साइज़ की टिक्की बना लें और एक प्लेट में रख लें। स्टफिंग तैयार करने के बाद ऐसे बनाएं इडली स्टेप-1 इडली के सांचे में तेल लगाकर आप इसे थोड़ा चिकना कर लें। इससे इडली चिपकतीं नहीं है । ओर आसानी से साँचे से निकाल जाती है । स्टेप-2 इटली बैटर में नमक ओर इनो मिलाकर इसे अच्छे से फेंटें और इसका एक-एक चम्मच पेस्ट सांचे में डालकर फैला लें। स्टेप-3 अब जिस सांचे में इडली का एक चम्मच पेस्ट डालकर फैलाया है उस पर एक स्टफिंग टिक्की रखें। फिर इस स्टफिंग के ऊपर से भी फिर से इडली का बैटर डालें। ताकि ये स्टफिंग हर तरफ से कवर हो जाए। इससे स्टफिंग इडली के बीच मे रहेगी। स्टेप-4 इडली के जितने भी सांचे हैं उसमें इसी तरह से इडली का बैटर स्टफिंग टिक्की और इडली का बैटर सब डालकर तैयार कर लें। स्टेप-5 अब सभी सांचों को इडली स्टैंड में लगाकर लॉक कर लें। इस सांचे को इडली मेकर में डालें। स्टेप-6 ध्यान रखें कि इडली मेकर में आपके पहले से भाप के लिए थोड़ा पानी डालना है ओर उसमे उबाल लगा लेना है जो सांचे से नीचे तक ही रहे। स्टेप-7 अब इसे गैस पर रखकर इसे आराम से बंद कर दें। इसे धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक पकने दें। स्टेप-8 अब इडली को थोड़ी देर बाद चाकू मारकर चेक करें अगर चाकू आसानी से बिना चिपचिप अंदर-बाहर हो रहा है तो आपकी इडली तैयार है। अगर चिपकता है तो थोड़ी देर ओर पकाये। स्टेप- 9 अब इसे आप गैस से उतार लें । स्टेप-10 अब एक-एक करके सांचे से निकालकर प्लेट में रख लें। ओर ऊपर से थोड़ा बारीक कटा हरा धनिया डाल दे ।आपकी स्टफ्ड मसाला इडली तैयार है। आप इसे सांबर, हरी चटनी, नारियल की चटनी, इमली की चटनी किसी के साथ भी खा सकती हैं।

Editor's Rating:
5
5/5 - (1 vote)
Stuffed Masala Idli Recipe

स्टफ्ड मसाला इडली – Stuffed Idli Recipe – Aloo Stuffed Idli – Potato Masala Stuffed Idli-भरवा सूजी की इडली कैसे बनती है -Rava Idli Recipe in Hindi

 स्टफ्ड इडली के बारे मे , आलू के साथ बनाए,  स्टफ्ड इडली का स्वाद, स्टफ्ड इडली बनाने मे समय,  सर्विनग / SERVING,  स्टफ्ड इडली मे लगने वाली सामग्री, स्टफ्ड इडली बनाने की विधि , सुझाव, विडिओ लिंक, FAQ, रिव्यू ।

स्टफ्ड इडली के बारे मे

भुने हुये आलू मटर मसाले की पिट्ठी भरकर बनाई हुई भरवां मसाला इडली बनाना और खाना दोनों ही आसान हैं। चटपटी मसाला इडली को चाहे चटनी के साथ खाईये या बिना चटनी के साथ खाई जा सकती है।   इसे बच्चों के टिफिन में तो रख ही सकते है बल्कि आप कहीं पिकनिक या सफर पर जा रहे हों तब भी इन्हें बनाकर साथ ले जा सकते हैं।

आलू के साथ बनाए

स्टफ्ड इडली को आलू मसाला ओर इडली बैटर के साथ तैयार किया जाता है आम तौर पर इडली हर किसी को खाना पसंद होता है वास्तव में, आलू पर आधारित स्टफिंग एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आलू सभी को पसंद होता है।

स्टफ्ड इडली का स्वाद

स्टफ्ड इडली का स्वाद बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमे आलू की स्टफिंग की जाती है। वैसे तो सिम्पल इडली भी बहुत स्वाद लगती है । आलू की स्टफिंग से इसका स्वाद ओर अधिक ज्यादा हो जाता है।

स्टफ्ड इडली बनाने मे समय:- 

तैयारी का समय30 MINUTES
पकाने का समय10 MINUTES
कुल समय40 MINUTES

सर्विनग / SERVING 

कितने लोगों के लिए4 से 5

स्टफ्ड इडली बनाने के लिए लगने वाली सामग्री:-

आलू मसाला के लिए:
4 टी स्पून तेल
2 टी स्पून सरसों
1 टी स्पून जीरा
2 टी स्पून चना दाल
चुटकी हिंग
कुछ करी पत्तियां
1प्याज (बारीक कटा हुआ)
4 मिर्च (बारीक कटा हुआ)
1 टी स्पून अदरक पेस्ट
1 टी स्पून हल्दी
1 टी स्पून नमक (स्वादानुसार
6 आलू (उबला हुआ और ग्रेट किया हुआ)
1/2 कप- मटर दाना 
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
अदरक – ½ इंच टुकडा़ (बारीक कटा हुआ)
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
राई – ½ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच
गरम मसाला – ¼ छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर – ⅓ छोटी चम्मच
रवा इडली के लिए:
 
4 टी स्पून तेल
3 कप रवा / सूजी (मोटे)
1 टी स्पून नमक
1 कप दही
2 कप पानी
 टी स्पून ईनो

स्टफ्ड इडली बनाने की विधि

साउथ इंडियन खाना हर किसी को पसंद होता है और जब बात करें इडली की तो ये जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही पोषटीक होती है। इसे बनाना बहुत की आसान है इसे आप ऑफिस में लंच में अपने साथ भी ले जा सकती हैं और बच्चों को tiffin में pack करके स्कूल के लिए भी दे सकती हैं। इडली वैसे तो गर्मागर्म की स्वादिष्ट लगती है लेकिन ठंडी इडली भी स्नैक्स की तरह लोग खाना पसंद करते हैं। Healthy इडली को और स्वादिष्ट इडली बनाने के लिए हम अब आपको स्टफ्ड मसाला इडली बनाने की आसान रेसिपी बता रहे हैं इसे आप आसानी से अपने घर पर 15 से 20 मिनट में बना लेंगी और इसे आप कभी भी खा सकती हैं। 

स्टफिंग के लिए- 

स्टेप-1

पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गर्म करें अब इसमें सबसे पहले राई ओर सरसों डालें, अब इसमें करी पत्ता डालें, अदरक का पेस्ट डाले, और कटी हुई हरी मिर्च डालकर इसे भूनें।

स्टेप-2

अब जब थोड़ा सा भून जाए तब इसमें धनिया पाउडर डालें और हल्दी डालकर इसे और भूनें। 

स्टेप-3

अब इस तड़के में मटर डालकर भूनें। जब मटर भूनकर थोड़ा नरम हो जाएं तब आप इसमें उबले हुआ आलू पीसकर कर डालें। अब इस मिश्रण में आप अमचूर पाउडर, गर्म मसाला 

स्टेप-4

अब इसमें अमचूर पाउडर, गरम मसाला पाउडर, लाल मिर्च, और थोड़ा सा नमक डालें इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके थोड़ी देर तक पकाएं। 

स्टेप-5

इडली में भरने के लिए स्टफिंग तैयार है आप इसे पैन से एक कटोरी में निकाल लें अब आप इसे हाथ में लेकर इसकी छोटी-छोटी साइज़ की टिक्की बना लें और एक प्लेट में रख लें। 

स्टफिंग तैयार करने के बाद ऐसे बनाएं इडली

स्टेप-1

इडली के सांचे में तेल लगाकर आप इसे थोड़ा चिकना कर लें। इससे इडली चिपकतीं नहीं है । ओर आसानी से साँचे से निकाल जाती है ।

स्टेप-2

इटली बैटर में नमक ओर इनो मिलाकर इसे अच्छे से फेंटें और इसका एक-एक चम्मच पेस्ट सांचे में डालकर फैला लें। 

स्टेप-3

अब जिस सांचे में इडली का एक चम्मच पेस्ट डालकर फैलाया है उस पर एक स्टफिंग टिक्की रखें। फिर इस स्टफिंग के ऊपर से भी फिर से इडली का बैटर डालें। ताकि ये स्टफिंग हर तरफ से कवर हो जाए। इससे स्टफिंग इडली के बीच मे रहेगी।

स्टेप-4

इडली के जितने भी सांचे हैं उसमें इसी तरह से इडली का बैटर स्टफिंग टिक्की और इडली का बैटर सब डालकर तैयार कर लें। 

स्टेप-5

अब सभी सांचों को इडली स्टैंड में लगाकर लॉक कर लें। इस सांचे को इडली मेकर में डालें। 

स्टेप-6

ध्यान रखें कि इडली मेकर में आपके पहले से भाप के लिए थोड़ा पानी डालना है ओर उसमे उबाल लगा लेना है जो सांचे से नीचे तक ही रहे। 

स्टेप-7

अब इसे गैस पर रखकर इसे आराम से बंद कर दें। इसे धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक पकने दें। 

स्टेप-8

अब इडली को थोड़ी देर बाद चाकू मारकर चेक करें अगर चाकू आसानी से बिना चिपचिप अंदर-बाहर हो रहा है तो आपकी इडली तैयार है। अगर चिपकता है तो थोड़ी देर ओर पकाये।

स्टेप- 9

अब इसे आप गैस से उतार लें ।

स्टेप-10

अब एक-एक करके सांचे से निकालकर प्लेट में रख लें। ओर ऊपर से थोड़ा बारीक कटा हरा धनिया डाल दे ।आपकी स्टफ्ड मसाला इडली तैयार है। आप इसे सांबर, हरी चटनी, नारियल की चटनी, इमली की चटनी किसी के साथ भी खा सकती हैं। 

सुझाव

  • अगर आप चाहती हैं कि इडली नरम बनें तो आप इडली के बैटर को अच्छे से फेंटें। इडली बैटर में एयर बबल नहीं रहेंगें तो इडली स्पंजी बनेगी जो खाने में ज्यादा स्वादिष्ट होगी। 
  • सबसे पहले, इडली को स्टीम करने से ठीक पहले ईनो डालना सुनिश्चित करें।
  • आप बचे हुए इडली बैटर के साथ आलू मसाला इडली तैयार कर सकते हैं।
  • इडली स्टैंड के आकार के आधार पर आलू मसाला के मात्रा को संयोजित करना सुनिश्चित करें।
  • थोड़ा मसालेदार तैयार होने पर भरवां इडली बहुत अच्छा स्वाद लेता है।
  • इडली के साँचे के ऊपर अगर आप मलमल का कपड़ा रख देते है तो अदली आसानी से उतर जाती है ।

FAQ:

Q.-इडली न फूले तो क्या करे?

ANS. अगर आप चाहते हैं कि आपकी किचन में बनायी गई इडली भी रेस्ट्रॉन्ट जैसी नरम और फूली हुई बनें, तो अब आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इडली और ढोकले के बैटर (idli batter) में जल्दी खमीर (Yeast) लाने के लिए इसमें एक छिली हुई प्याज डाल दें। इससे आपका बैटर कुछ घंटों में फूल के डबल हो जाएगा।

Q.-इडली बनाने वाले बर्तन को क्या कहते हैं?

ANS. इडली खांचा या इडली स्लॉट

Q.-इडली बनाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

ANS.यह चावल और उड़द की धुली दाल भिगो कर पीसे हुए, मिक्सचर करके बनाये हुए घोल से भाप में पकाई जाती है।

Q.-इडली को कितने मिनट तक पकाना चाहिए?

ANS. तेज आंच पर 8 से 10 मिनट तक इडली को पकाएं। इसके बाद आंच बंद कर दें। अब चाकू की मदद से सांचे में से इडलियों को प्लेट में निकाल लें। – तैयार है इडली।

Q.-इडली किस राज्य में बनाई जाती है?

ANS. कर्नाटक और तमिलनाडु

Q.इडली से वजन बढ़ता है क्या?

ANS. बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए आप इडली का भी सेवन कर सकते हैं। यह पोहा की तरह ही वजन कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है। यह बेहद ही हल्का भोजन है। साथ ही बनाने में भी बहुत आसान है।

Review

स्टफड़ रवा इडली को भी घर पर तैयार कर सकतें है, क्योंकि रवा या सूजी आसानी से सभी जगह उपलब्ध होती है। यह इडली काफी मसालेदार होती हैं। यह देखने में काफी आकर्षक लगती हैं और कुछ मिनटों में ही बनाई जा सकती हैं। मुझे यकीन है कि घर के सभी लोग रवा इडली को पसंद करेगें, इसलिए रवा इडली की इस सरल विधि का उपयोग करें और इसे गर्म सांभर और नारियल की चटनी के साथ परोसें।

अन्य रेसिपी देखिए

Leave a Comment